Type Here to Get Search Results !

लोकतंत्र (Democracy) क्या है, परिभाषा, विशेषताएं तथा महत्व ! Hindi And English,

Democracy
लोकतंत्र (Democracy)

  • Democracy is the most popular system of government in the modern world.  Almost all countries of the world have adopted this system. 

आधुनिक भारत में लोकतंत्र सरकार की सबसे लोकप्रिय प्रणाली है।  दुनिया के लगभग सभी देशों ने इस प्रणाली को अपनाया है।

what is democracy( लोकतंत्र क्या है) :-

 लोकतंत्र का अंग्रेजी पर्याय ' डेमोक्रेसी' है, जो ग्रीक भाषा के दो शब्द ( डेमो= लोग, Cratia= प्रशासन ) से मिलकर बना है, इसका तात्पर्य 'लोगों का प्रशासन' से है| इस प्रकार, लोकतंत्र सरकार का वह प्रकार है| जिसमें प्रशासन लोगों के द्वारा किया जाता है|

The English synonym of democracy is 'Democracy', which is made up of two Greek words (Demo = People, Cratia = Administration), it means 'Administration of the People'.  Thus, democracy is that type of government.  In which administration is done by the people.

Definition of Democracy ( लोकतंत्र की परिभाषा):-

 प्राचीन काल से ही अनेक विद्वानों ने लोकतंत्र की विभिन्न परिभाषाएं दी है| यूनानी इतिहासकार तथा दार्शनिक हेरोडोटस के अनुसार, "लोकतंत्र सरकार का वह प्रकार है जिसमें राज्य के सर्वोच्च सत्ता संपूर्ण समुदाय के सदस्यों में निहित होती है|"
 सीले के अनुसार, " लोकतंत्र एक ऐसी सरकार है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अंशदान रहता है| "
 अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा दी गई लोकतंत्र की परिभाषा सर्वाधिक मान्य है, जिसके अनुसार लोकतंत्र एक ऐसी सरकार है जो ' लोगों की, लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा' निर्मित होती है|

Since ancient times, many scholars have given different definitions of democracy.  According to the Greek historian and philosopher Herodotus, "Democracy is the form of government in which the supreme authority of the state is vested in the members of the whole community."
 According to Seale, "Democracy is a government in which every person contributes."
The definition of democracy given by US President Abraham Lincoln is the most valid, according to which democracy is a government which is created 'by the people, for the people and by the people'.

 आधुनिक समाजों में लोकतंत्र का अभ्युदय (The emergence of democracy in modern societies):-
 लोकतंत्र का उदय प्राचीन यूनानी नगर एथेंस में आज से लगभग 2500 वर्ष पूर्व हुआ| एथेंस के पुरुष नागरिक वर्ष में लगभग 40 बार एक स्थान पर एकत्रित होते थे| यह ' लोगों की सभा ' होती थी|प्रत्यक्ष लोकतंत्र था, जिसमें महिलाओं, दाशो तथा विदेशियों को छोड़कर, फनी सभी नागरिक नियमित रूप से निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लिया करते थे| यदि की प्रत्यक्ष लोकतंत्र ही वास्तविक लोकतंत्र है, किंतु वर्तमान समय में विशाल क्षेत्रों तथा जनसंख्या वाले बड़े राज्यों (देशों) के लिए प्रणाली व्यवहारिक नहीं है| 
आजकल लगभग सभी राज्यों देशों में 'अप्रत्यक्ष' या ' परोक्ष लोकतंत्र ' प्रचलित है|परोक्ष लोकतंत्र को 'प्रतिनिधि लोकतंत्र' भी कहा जाता है| इस प्रणाली में सभी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से अर्थात स्वयं प्रशासन में भाग नहीं लेते हैं, अतः उनके प्रतिनिधि या प्रशासन में  सहभागिता रखते हैं लोग अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, जो लोगों की ओर से कानून बनाने तथा सरकार चलाने का कार्य करते हैं|
 आधुनिक लोकतंत्र का आविर्भाव यूरोप में हुआ| 17 वीं शताब्दी में इंग्लैंड की 'गौरवपूर्ण क्रांति' तथा 18 वीं शताब्दी में फ्रांसीसी क्रांति में लोकतंत्र के विकास में अहम योगदान दिया| इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति ने लोकतंत्र के प्रथम सिद्धांत अर्थात 'कानून का शासन' की नींव रखी|

The rise of democracy was about 2500 years ago from today in ancient Greek Nagar Athens. Athens's male citizens were gathered in one place at around 40 times. It was a 'meeting of people'. It was a direct democracy, which used to participate in the process of regular decision-making decisions, except for women, dacho and foreigners. If the direct democracy is the actual democracy, but the system is not practical for large states (countries with population in the present time. Nowadays, 'indirect' or 'indirect democracy' in almost all the states are popular. 
Indirect democracy is also called 'representative democracy'. In this system, all the citizens do not participate in directly in their own administration, so they participate in their representative or administration, people choose their representatives, who work to create laws and run the government on behalf of the people. The reform of modern democracy happened in Europe. England's 'Glorious Revolution' in the 17th century and French Cranta in the 18th Century,

 कानून का प्रशासन (Rule of Law):-

 लोकतंत्र में कानून सर्वोपरि होता है| सभी व्यक्ति तथा अधिकारीगण चाहे छोटे हो, या बड़े सभी को कानून के अनुसार कार्य करना पड़ता है| सभी पर समान रूप से लागू होते हैं, कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होता यदि कोई भी व्यक्ति कानून को तोड़ता है, तो वह दंडनीय है| दूसरी ओर, यदि किसी ने कानून भंग नहीं किया है, तो उसे दंडित नहीं किया जा सकता|

इंग्लैंड की गौरवपूर्ण क्रांति के पूर्व यह माना जाता था कि राजा की इच्छा ही कानून है| इंग्लैंड के लोगों ने इस सिद्धांत का विरोध करते हुए, सन 1688 इसवी में ( सम्राट जेम्स द्वितीय ) को अपदस्थ कर दिया तथा संसद ने  ' अधिकारों का कानून ' को पारित करके इस विचार को प्रतिस्थापित किया कि देश का शासन कानूनों के अनुसार होना चाहिए| इस घटना के लगभग 100 वर्ष बाद फ्रांस की जनता निरंकुश सम्राट लुई 16 वें को मृत्यु-दंड देकर कानून के शासन की स्थापना की| वस्तुतः कानून का शासन लोकतंत्रात्मक सरकार की स्थापना की दिशा में प्रथम महत्वपूर्ण कदम था|

Law is paramount. Whether all the person and officials have to be done, or everybody has to work according to the law. Everyone applies equally, no person is above the law if any person breaks the law, then he is punishable. On the other hand, if someone has not dissolved the law, then it can not be punished. Earlier of the proud revolution of England it was believed that the desire of the king is the law. In England, opposing this theory, in 1688, (Emperor James II), and Parliament passed this idea by passing the 'law of rights' that the country should be in accordance with the laws. After about 100 years of this incident, the people of France established the rule of law by giving death penalty to the Samrat Louis 16th. In fact, the rule of law was the first important step towards establishing the democracy government.

 इस महान क्रांतियों ने उत्तरदायित्व का विचार प्रस्तुत करने वाले लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया| उत्तरदायित्व का यह अर्थ है कि सरकार को ऐसी जनता के प्रति उत्तरदाई होना चाहिए, जिन्हें मत देने का अधिकार प्राप्त प्राप्त में मत देने का अधिकार भी सीमित लोगों को ही था| केवल धनी तथा शक्तिशाली लोग ही मत देने के अधिकारी थे तथा साधारण जनता इसे वंचित थी| इसका अर्थ यह हुआ कि उस समय की लोकतांत्रिक सरकार दोषमुक्त नहीं थी| सरकार के मध्यम वर्ग तथा निर्धन वर्ग का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था| एक लंबे संघर्ष के बाद ही सभी लोगों को धीरे-धीरे मताधिकार प्रदान किया गया| तब भी, महिलाएं इस अधिकार से वंचित रही| महिलाओं के मताधिकार के लिए दीर्घकालीन संघर्ष चला, अंततः उन्हें भी मताधिकार प्रदान किया गया| सभी देशों में 'सार्वभौम वयस्क मताधिकार ' का मताधिकार प्रचलित है|

This great revolution strengthened the roots of democracy that present the idea of responsibility. Responsibility means that the government should be respected to such a public, which was the right to not give the right to receive the right people. Only wealth and powerful people were possessed and ordinary people were deprived. This means that the democratic government of that time was not blast. There was no representation of the government's middle class and the poor. After a long struggle, all the people were gradually provided franchise. Even then, women were deprived of this right. Long term struggle for women's franchise, eventually he was also provided franchise. The franchise of 'Universal Adult Franchise' is prevailing in all countries.

 19वी तथा 20वीं शताब्दियों के समय लोकतंत्र के विचार की  दिशा में प्रगति जारी रही| ऐसा अनुभव किया गया कि लोकतंत्र में स्थापित ' समानता का अधिकार' को राजनीतिक क्षेत्र तथा सीमित नहीं रखना चाहिए, इससे आर्थिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में भी लागू करना चाहिए| इस प्रकार, लोकतंत्र के चार प्रमुख आधारी तत्व निम्नलिखित हैं----
  1.  सार्वभौम वयस्क मताधिकार,
  2.  राजनीतिक तथा आर्थिक समानता,
  3.  कानून का शासन,
  4.  उत्तरदायित्व का सिद्धांत|
Progress in the direction of the idea of democracy at 19V and 20th centuries. It was experienced that there should be no political sector and limited 'the right to similarity in democracy, it should also be implemented in economic and social areas. Thus, the four major basic elements of democracy are :--
  1. Universal adult franchise, 
  2. political and economic equality,
  3.  rule of law, 
  4. theory of responsibility.


 विश्व में सत्ता की विभिन्न प्रणालियां (Various systems of power in the world ):-

आधुनिक युग लोकतंत्र का युग है, किंतु आज भी विश्व में गैर लोकतांत्रिक सरकारें मौजूद है| अलोकतांत्रिक सरकार को तानाशाही भी कहा जाता है इस प्रणाली में सत्ता का का आधार जनमत न होकर बल प्रयोग होता है| इस प्रणाली में सरकार चलाने में नागरिकों का कोई अधिकार या स्वतंत्रता प्रदान नहीं की जाती| निर्णय लेने तथा कानून बनाने में भी जनता की सहभागिता नहीं होती| सांसों के इच्छा अनुसार शासन करता है| तानाशाही सेना अथवा किसी राजनीतिक दल की हो सकती है| ऐसी सरकार को निरंकुश कहा जाता है| विश्व के कुछ देशों में राजतंत्र (Monarchy) प्रचलित है| राजतंत्रआत्मक व्यवस्था संवैधानिक भी हो सकती है, जिसमें राजा की शक्तियां संविधान द्वारा परिभाषित होते हैं| इसका प्रमुख उदाहरण यूनाइटेड किंगडम है|

Modern era is the era of democracy, but even today non-democratic governments are present. The unnecessary government is also called dictatorship, the basis of power is not a referendum in this system. In this system, no rights or freedom of the citizens are not provided. There is no public participation in making decisions and laws. Rule according to the wishes of the breath. Dictatorial army or any political party can be. Such a government is called autocratic. Monarchy is prevalent in some countries of the world. Monarchy system can also be constitutional, in which the powers of the king are defined by the Constitution. Its main example is the United Kingdom.

 इसके विपरीत, निरंकुश राजतंत्र में वंशानुगत व्यवस्था पर आधारित सरकार होती है, जिसमें देश की सत्ताधारी परिवार अर्थात राजा का संपूर्ण नियंत्रण होता है| इससे पहले नेपाल में निरंकुश राजतंत्र प्रचलित था| धर्म आधारित सरकार की प्रणाली में धार्मिक नेताओं के हाथ में सत्ता निहित होती है| बहुसंख्यक धार्मिक वर्ग के सदस्य ही सरकार चलाते हैं| ऐसी प्रणाली में धार्मिक शिक्षाओं के आधार पर ही नागरिक कानून बनाए जाते हैं| हाल ही में ऐसे कुछ देशों ने अपने शासन में लोकतंत्र के तत्वों को भी सम्मिलित किया है|

On the contrary, there is a government based on the hereditary system in the autocratic monarchy, in which the country's ruling family is the complete control of the king. Earlier, the autocratic monarchy was prevalent in Nepal. Power in the hands of religious leaders in the system of religion based government is rooted. Members of the majority religious class run the government. Citizen laws are created on the basis of religious teachings in such a system. Recently, some such countries have also included the elements of democracy in their governance.

 लोकतांत्रिक सरकार के विभिन्न प्रकार (Different types of democratic government ):-

 कार्यपालिका तथा विधायिका के संबंधों के आधार पर लोकतांत्रिक सरकारें दो प्रकार की हो सकती हैं--- संसदीय सरकार तथा अध्यक्षात्मक सरकार|संसदीय सरकार को ' कैबिनेट सरकार' भी कहा जाता है| इस प्रणाली में कार्यपालिका अपने कार्यों, सत्ता के प्रयोग तथा मंत्रियों के लिए संसद के प्रति उत्तरदाई होती है| इस प्रणाली की उत्पत्ति तथा विकास इंग्लैंड में हुआ था यह प्रणाली भारत सहित विश्व के अधिकांश देशों में प्रचलित है|
 संसदीय प्रणाली के विपरीत ' अध्यक्षात्मक सरकार ' वह सरकार है, जिसमें कार्यपालिका तथा विधायिका के मध्य घनिष्ठ संबंध नहीं होते| कार्यपालिका की नियुक्ति विधायिका के सदस्यों मैं से नहीं होती तथा कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदाई भी नहीं होती| इस प्रणाली में राज्य ( देश ) का अध्यक्ष सर्वोच्च शक्तिशाली होता है तथा उसके मंत्री उसके सलाहकार होते हैं इस प्रणाली में राज्य ( देश ) का अध्यक्ष नाममांत्र का अध्यक्ष नहीं होता है, अपितु वास्तविक प्रमुख होता है, जो संविधान तथा कानून द्वारा प्रदत्त अपनी समस्त शक्तियों का प्रयोग करता है| अध्यक्षात्मक प्रणाली की उत्पत्ति तथा विकास अमेरिका में हुआ था|

Democratic governments can be two types on the basis of executive and legislature relations - Parliamentary government and presidential government. The parliamentary government is also called 'Cabinet Government'. The executive in this system is responded to Parliament for the use of its actions, power and ministers. The origin and development of this system was in England, this system is prevalent in most countries of the world including India. Unlike the parliamentary system, the 'Chairmalati government' is the government, in which there is no close relationship between the executive and legislature. The appointment of the executive is not from the members of the legislature and not responding to the executive legislature. In this system, the Chairman of the State (Country) is supreme powerful and its ministers are advisers. The president of the state (country) is not the president of the state (country), but it is the real head, which uses all its powers provided by the Constitution and Law. The origin and development of the leadership was done in the US.

 एक लोकतांत्रिक सरकार एकात्मक अथवा संघात्मक भी हो सकती है| 18 वीं शताब्दी तक सभी सरकार एकात्मक हुआ करती थी| विश्व की प्रथम संघात्मक सरकार की स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी जब इसके 13 स्वतंत्र राज्यों ने एक संघ बनाकर नए राज्य ( देश ) को जन्म दिया| एकात्मक सरकार हुआ होती है जिसमें सभी शक्तियां कानून रूप से केंद्र सरकार में निहित होती है तथा प्रांतीय सरकारें पूर्णता केंद्र सरकार के अधीन होती हैं| इसके विपरीत, संघात्मक सरकार में केंद्र तथा राजीव के मध्य शक्तियों का विभाजन रहता है तथा दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं, अर्थात एक दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करते भारत के संघीय प्रणाली को अपनाने के साथ-साथ आपातकाल का सामना करने के लिए एकात्मकता प्रणाली के कुछ तत्वों को भी अपनाया है|
A democratic government can also be unitary or compilable. By the 18th century all the government used to be unitary. The first fundamental government of the world was established in the United States when 13 independent states gave birth to the new state (country) by making a union. The unitary government has happened in which all the powers are legitimated in the central government and the provincial governments are subject to the Central Government. On the contrary, the partition of the Center and Rajiv in the complementary government and both work independently, that does not interfere in each other's work, along with adopting India's federal system, some elements of the unique system also to face the emergency.

 एकात्मकता सरकार के प्रमुख तत्व निम्नलिखित हैं---
nely citizenship--

सभी व्यक्तियों को एकांकी नागरिकता प्रदान की जाती है| एक व्यक्ति संपूर्ण देश का नागरिक होता है| प्रांतों को अपने क्षेत्र के निवासियों को पृथक नागरिकता प्रदान करने का अधिकार नहीं होता|

All individuals are provided toonconity. A person is a citizen of the whole country. Provinces do not have the right to provide separate citizenship to residents of their area.

 समकालीन विश्व में लोकतंत्र की लोकप्रियता के प्रमुख तत्व (Major elements of popularity of democracy in contemporary world)---

 आधुनिक विश्व में निम्नलिखित तत्व लोकतंत्र की लोकप्रियता के कारण है|

1. समानता (Equality):- 

 समानता लोकतंत्र का प्रमुख आधार स्तंभ है| अन्य किसी भी प्रकार की सरकार व्यक्तियो की समानता के सिद्धांत को महत्व नहीं देती| प्रकृति ने सभी व्यक्तियों को समान बनाए हैं और यही समानता लोकतंत्र का आधार है| लोकतंत्र में जाति, रंग, धर्म यह जन्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता| कानून की दृष्टि में सभी समान है| सभी व्यक्तियों पर एक समान कानून लागू होते हैं| सभी व्यक्तियों को सार्वजनिक पदों पर आसीन होने के समान अवसर प्रदान किए जाते हैं, किसी के साथ विशेष व्यवहार नहीं किया जाता तथा कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं होता है|

Equality is the main pillar of democracy.  No other type of government gives importance to the principle of equality of individuals.  Nature has made all people equal and this equality is the basis of democracy.  In a democracy, there is no discrimination on the basis of caste, color and religion.  All are equal in terms of law.  Uniform laws apply to all individuals.  All persons are provided equal opportunities to hold public positions, no one is treated with special treatment and no person is above the law.

2. स्वतंत्रता ( Liberty ):--

  व्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अन्य प्रमुख आधार-स्तंभ है, जिनके बिना मनुष्य अपना संपूर्ण विकास नहीं कर सकता| लोकतंत्र में ही प्रत्येक नागरिक को विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संगठन स्थापित करने तथा सरकार की आलोचना करने की स्वतंत्रता तथा प्रेस की स्वतंत्रता प्राप्त होती है| यह सभी स्वतंत्रता है आत्म अभिव्यक्ति एवं विकास के लिए आवश्यक है|

Freedom of the person is another major pillar of democracy, without which man cannot make his full development.  In democracy itself every citizen gets freedom of thought and expression, freedom to establish organization and criticize the government and freedom of press.  All these freedoms are necessary for self-expression and development.

3. मतभेदों को दूर करना (Remove differences):-

 लोकतंत्र में लोगों पर कुछ भी छुपाया लादा नहीं जा सकता| जनता के चुने हुए प्रतिनिधि अपने मतभेदों को स्वतंत्रता पूर्वक व्यस्त कर सकते हैं| विधायिका में विपक्षी दल किसी भी विषय पर सरकार का विरोध या आलोचना कर सकते हैं इस प्रकार विचारों का आदान-प्रदान तथा विवादों का निर्णय लोकतंत्र को विश्व में लोकप्रिय बनाते हैं| वस्तुतः लोकतंत्र सहिष्णुता  तथा आपसी तालमेल पर आधारित होता है| इसके अभाव में बहुसंख्यक दल तथा तानाशाही होने का खतरा रहता है| सत्ताधारी राजनीतिक दल तथा विपक्षी दलों के मतभेदों को परस्पर सौहार्द्र से सुलझाया जाता है| यही कारण है कि आधुनिक विश्व में लोकतंत्र बहुत ही लोकप्रिय बन गया है|

Nothing can be hidden on people in democracy. The chosen representative of the public can be able to freedom freedom. In the legislature, the opposition party can protest or criticize the government on any subject, thus the decision of ideas and controversies make democracy popular in the world. Virtually democracy is based on tolerance and mutual coordination. In its absence, there is a danger of being a majority party and dictatorship. Differences of the ruling political parties and opposition parties are resolved by mutual harm. This is the reason that democracy has become very popular in the modern world.

मानवी गौरव की वृद्धि (Growth of human pride ):- केवल लोकतंत्र में ही मानव की स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व सुनिश्चित होते हैं|लोकतंत्र में केवल राजनीतिक स्वतंत्रता की सुनिश्चित नहीं होती| अपितु आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में भी समस्त उपाय किए जाते हैं| इसी प्रकार हमारे देश में राजनीतिक, नागरिक, सामाजिक तथा आर्थिक सभी क्षेत्रों में नागरिकों की समानता सुनिश्चित की गई है| जहां अस्पृश्यता के निषेध द्वारा सामाजिक समानता की स्थापना की गई है, वही समाज के बलशाली वर्गों द्वारा होने वाले कमजोर वर्गों के सभी प्रकार के शोषण को भी निषिद्ध किया गया है| भारत सरकार ने अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े जातियों के कल्याण के लिए उचित उपाय किए हैं| लोकसभा तथा विधानसभाओं में इन वर्गों के प्रतिनिधित्व के लिए कानूनी उपाय भी किए गए हैं| यही नहीं, इन वर्गों, जातियों, जनजातियों के सामाजिक स्तर तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए शिक्षा, आदि में आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है|

Only in democracy, freedom, equality and fraternity are ensured. Only democracy does not ensure political freedom.  But all measures are also taken to ensure economic independence.  Similarly, equality of citizens in all areas of political, civil, social and economic has been ensured in our country.  Where social equality has been established by prohibition of untouchability, all forms of exploitation of weaker sections by powerful sections of society have also been prohibited.  The Government of India has taken appropriate measures for the welfare of scheduled castes and scheduled tribes and other backward castes.  Legal measures have also been taken to represent these sections in Lok Sabha and Legislative Assemblies.  Not only this, in order to increase the social status and prestige of these classes, castes, tribes, reservation in education, etc. has also been arranged.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close