Hosted Vs Non-Hosted AdSense Account Me Difference |
दोस्तों, अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट है, जिसमें अपने Google AdSense का approval लिया है। तो आपके दिमाग में confusion होता है। कि Hosted और Non-Hosted Google AdSense Account Me Difference Kya Hai तो इस post में आपकी सारी doubt clear हो जायेगी। Hosted VS Non Hosted Adsense Account में क्या अंतर होता है।
Hosted And Non-Hosted Adsense Account
Google Adsense आपको मुख्य 2 प्रकार के AdSense Account provide करता है।
- Hosted Adsense
- Non-Hosted Adsense or Fully Approved Account
तो चलिए जान लेते हैं, कि Hosted Adsense account And Non-Hosted Adsense or Fully Approved Account में क्या अंतर होता है।
Hosted Adsense Account
जिस Google Adsense account से publisher को सिर्फ Google के द्वारा provide or host किए गए, products अर्थात Blogspot Blog और YouTube पर ads लगाने की अनुमति देता है उसे Hosted Adsense Account कहा जाता है।
दोस्तों, blogger की subdomain .blogspot.com या फिर आप YouTube पर video बनाते हैं और video upload करते हैं, तो यह दोनों Google के products हैं। YouTube पर वीडियो upload करने के लिए YouTube यानी कि Google आपसे पैसे नहीं देता है और .blogspot.com पर ब्लॉक बनाने के लिए Google आपसे किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेता है। इन दोनों products कि Hosting Google के द्वारा ही दी जाती है। इसी कारण YouTube या फिर Blogger Blog पर जो आप adsense account approval करवाते हो, उसे Hosted Adsense Account कहते है.
Hosted Adsense Account को कैसे पहचाने
दोस्तों चलिए जानते हैं, कि Google Adsense account को कैसे पहचाने, hosted Adsense account कि पहचान करना बिल्कुल आसान है।
- सबसे पहले आप अपने Google AdSense account में लॉगिन हो जाए
- उसके बाद आपको ऊपर right side में आपको gmail का logo दिखाई देगा।
- Gmail पर click करने के बाद से एक box open होगा, जिसमें लिखा होगा, My account उसके ठीक नीचे आपको Hosted Adsense Account लिखा होगा।
- दोस्तों मैं आशा करता हूं कि, अभी तक आपने अपने Adsense Account में यह पता कर लिया होगा। कि आपका Adsense Account Hosted है या Non-Hosted. अब आप में से कुछ भाइयों के दिमाग में questions आ रहा होगा, कि Google हमें फ्री में hosting और YouTube पर वीडियो upload करने के लिए पैसा क्यों charge नहीं करता है। लेकिन आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि, YouTube आपके कमाई का 45% खुद रखता है।
Revenue Share
Google Adsense Hosted Account में जो revenue share 55% और 45% का होता है। यानी कि, publisher को 55% मिलेगा, और 45% revenue हिस्सा Google खुद रखता है। जैसे— अगर आप अपनी YouTube या .blogspot.com से ₹100 कमाते हैं तो उसमें से ₹55 आपका होगा और ₹45 गूगल का।
दोस्तों, आप चाहे तो आपने hosted Adsense Account को Non-Hosted Account बना सकते है।
Non-Hosted Adsense किसे कहते है
जब आप अपने website में खुद का hosting और domain खरीद कर एक Blog या Website बनाते हैं, और उसे Google Adsense से monetize कराते हैं, तो इस तरह के google Adsense account को Non-Hosted Adsense or Fully Approved Account कहते है।
दोस्तों, आज कुछ समय पहले अगर आप Google AdSense के Non-Hosted account का approval ले रखे हैं तो आप अपने किसी भी वेबसाइट पर instant Google AdSense Ads के code को pest करके उस website पर आप Google Adsense का ads दिखा सकते थे। लेकिन वर्तमान में इसके लिए आपको उस website को Google Adsense के द्वारा अप्रूव करवाना होगा।
Non-Hosted Account को कैसे पहचाने
Non-Hosted Account |
- सबसे पहले आप अपने Google AdSense account में login हो जाए
- उसके बाद आपको ऊपर right side में आपको gmail का logo दिखाई देगा।
- Gmail पर click करने के बाद से एक box open होगा, जिसमें लिखा होगा, My account उसके नीचे कुछ लिखा नहीं होगा।
- जिसका मतलब है, की वह AdSense account Non-Hosted Account या Fully Approve Account है।
Revenue Share
Google Adsense Non-Hosted Account में जो revenue share 55% और 45% का होता है। यानी कि, publisher को 68% मिलेगा, और 32% revenue हिस्सा Google खुद रखता है। जैसे— अगर आप अपनी YouTube या .blogspot.com से ₹100 कमाते हैं तो उसमें से ₹68 आपका होगा और ₹32 गूगल का होगा।
Do you Know Important Factors About Google AdSense Account
* दोस्तों, अपने Blog/website को Google Adsense से approve करके उसे Non-hosted account बनाना काफी मुश्किल है, इसके लिए आपको Adsense के guideline को follow करना पड़ता है। और आपको अपनी website में किसी भी प्रकार की spamy post upload post नहीं करना होगा अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके Google AdSense का account suspend हो सकता है।
* Google Adsense Non-Hosted Account को आप YouTube monetization के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन YouTube channel पर YouTube के नए guideline के अनुसार channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watch time सिर्फ 1 साल के अन्तर्गत होना चाहिए। तभी आप अपने Non-Hosted Account से YouTube video पर ads दिखा सकते है।
* दोस्तों यदि आप सिर्फ YouTube पर video upload करते हैं तो आपको Non-hosted account की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप एक blogger है, तो आपके लिए non-hosted account ज्यादा फायदेमंद है।
इन्हे पढ़ना मत भूलें—
- क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं? | What is cricket called in Hindi?
- संचार कौशल के अर्थ एवं परिभाषा, प्रकार, प्रक्रिया, महत्त्व | Communication Skills
- Whatsapp Group Link High CPC And Low Competition Keyword List Download
Conclusion
दोस्तों में आशा से करता हूं, कि आप सभी को Hosted VS Non-Hosted Google AdSense Account Me Difference Kya Hai. इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सभी blogger भाइयों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे comment अवश्य करें। मैं आपका reply अवश्य करूंगा।
{ FAQ }
Q1. Hosted Account किसे कहते है?
Ans. जिस Google Adsense account से publisher को सिर्फ Google के द्वारा provide or host किए गए, products अर्थात Blogspot Blog और YouTube पर ads लगाने की अनुमति देता है उसे Hosted Adsense Account कहा जाता है।
Q2. Non-Hosted Account किसे कहते है?
Ans. जब आप अपने website में खुद का hosting और domain खरीद कर एक Blog या Website बनाते हैं, और उसे Google Adsense से monetize कराते हैं, तो इस तरह के google Adsense account को Non-Hosted Adsense or Fully Approved Account कहते है।
Q3. Hosted Account में revenue का कितना % Google लेता है?
Ans. Google Adsense Hosted Account में जो revenue share 55% और 45% का होता है। यानी कि, publisher को 55% मिलेगा, और 45% revenue हिस्सा Google खुद रखता है।
Q4. Non-Hosted Account में revenue का कितना % Google लेता है?
Ans. Google Adsense Hosted Account में जो revenue share 68% और 32% का होता है। यानी कि, publisher को 68% मिलेगा, और 32% revenue हिस्सा Google खुद रखता है।
Q5. Non-Hosted Account के फायदे क्या है?
Ans. दोस्तों यदि आप सिर्फ YouTube पर video upload करते हैं तो आपको Non-hosted account की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप एक blogger है, तो आपके लिए non-hosted account ज्यादा फायदेमंद है।
Please don't enter any spam link in the comment box.