Type Here to Get Search Results !

Mobile और Gadgets Warrenty Vs Insurance में क्या अंतर है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है एक बार से अरमान15 पर जहां आपको कुछ नया सीखने को मिलता है, आज मैं आपको  Mobile और Gadgets Warrenty Vs Insurance के बारे में जानकारी देने वाला हूं। दोस्तों मुझे भी पहले यह नही पता था warrenty और insurance में क्या अंतर है? लेकिन रिसर्च और लर्निंग के बाद मैंने इसके बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली है। दोस्तों इस तरह करके मैंने अपने सारे doubt को clear कर लिया, अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि मोबाइल या गैजेट्स वारंटी और इंश्योरेंस में क्या अंतर है? बनी रही है हमारी साथ आर्टिकल के लास्ट तक मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सारे प्रश्नों के उत्तर इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Warranty क्या होता है?

Warranty क्या होता है?
Warranty क्या होता है?

जब भी आप किसी भी प्रकार के मोबाइल और अन्य प्रकार की गैजेट खरीदते हैं तो, कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट पर वारंटी दिया जाता है। कि उस अगर उस प्रोडक्ट में कोई भी मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम होती है तो कंपनी आपको दोबारा प्रोडक्ट को रिप्लेस कर के नया प्रोडक्ट दे देगी।

Insurance (बीमा) क्या होता है?

Insurance (बीमा) क्या होता है?
Insurance (बीमा) क्या होता है?

Insurance का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी. कंपनी इसके लिए उस व्यक्ति से साल में कुछ पैसे charge करती है।

Mobile और Gadgets Warrenty Vs Insurance में क्या अंतर

जब भी आप किसी भी प्रकार के मोबाइल और अन्य प्रकार की गैजेट खरीदते हैं तो, कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट पर वारंटी दिया जाता है। कि उस अगर उस प्रोडक्ट में कोई भी मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम होती है तो कंपनी आपको दोबारा प्रोडक्ट को रिप्लेस कर के नया प्रोडक्ट दे देगी। Insurance का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी. कंपनी इसके लिए उस व्यक्ति से साल में कुछ पैसे charge करती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आज के article में हमलोग ने देखा कि मोबाइल और गैजेट्स वारंटी और इंसुरेंस में क्या अंतर होता है, दूसरे को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलें और ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिए हमारे गूगल पर हमें सर्च करें अरमान 15 डॉट ब्लॉग स्पॉट डॉट कॉम, धन्यवाद
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close