Type Here to Get Search Results !

Bank Of Baroda से Home Loan कैसे लें?

Bank of Baroda se home loan kaise le— नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से अरमान15 ब्लॉग पर जहां हमेशा आपको कुछ कुछ नया सीखने को मिलता है। अगर आप भी गूगल पे सर्च कर रहे है कि bank of baroda से home loan कैसे लें, तो आप सही जगह पर आए है। Bank of Baroda के इस लोन का कितना प्रतिशत (%) ब्याज लगेगा। कितने साल का हमे बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन मिलेगा। साथ ही कितना amount loan के तौर पर मिलेगा, आदि सभी प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने वाले अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक पढ़ते रहे, मैं आपको आशा दिलाता हूं, कि आप को आप कर लो ना उससे मिलेगा।

Home Loan क्या है?

Bank Of Baroda से Home Loan कैसे लें?
Bank Of Baroda से Home Loan कैसे लें?

सबसे पहले हम यह जानेंगे की Home loan क्या होता है, Home loan bank द्वारा दिए जाने वाला एक प्रकार का loan है, जैसा कि Instant Laon, Personal Loan, Business Loan होता है इसी प्रकार अब बैंक अपना खुद का घर बनाने के लिए लोन दे रही है। जैसे कि आप जानते हैं कि इस कोरोना की समय में अनेक प्रकार की छोटे बड़े व्यापार बंद हो चुके हैं। लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। बैंक आपके घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन देने की योजना जारी किए है। जैसा कि हम जानते हैं कि हमारी जितनी तनख्वाह है उसे एकत्र कर कर घर बनाने की सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें होम लोन लेना पड़ता है। हर बैंकों का अपना अलग-अलग ब्याज की दर है तो चलिए जानते हैं, कि बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन कैसे लें?

Bank Of Baroda Home Loan Details

Rate of interest (ब्याज दर) 7.40% – 9.10% प्रति वर्ष
Loan Amount (लोन राशि) ₹ up to 20 million (20 करोड़ ₹ तक)
Lone Period (लोन अवधि) 30 years (30 वर्ष तक)
Processing Fees (प्रोसेसिंग फीस) 0.50% of the loan amount (₹ 8,500- ₹ 15,000)

Bank Of Baroda से कितना Home Loan मिलता है?


जैसे कि आप जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन लेने के लिए हमें सबसे पहले तो उसमें हमारा अकाउंट होना चाहिए। और साथ ही दोस्तों चलिए हम जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में कितना अमाउंट हमें home loan के तौर पर मिलेगा। जैसे कि हम जानते हैं कि घर बनाने के लिए हमें 5 से ₹6000 की जरूरत नहीं पड़ती है, पढ़ती है, तो 100000 से 1000000 या फिर इससे अधिक लागत लग जाता है। इसी कारण home loan में ज्यादा loan मिल जाता है, अभी दोस्तों के दिमाग में यह क्वेश्चन आ रहा होगा कि आखिरकार ज्यादा से ज्यादा कितना amount का home loan लिया जा सकता है। दोस्तों Bank of Baroda में आप 1 Cr. (1 करोड़) से 20 Cr. (20 करोड़) तक का होम लोन ले सकते हैं।

Bank of Baroda से Home Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

Bank of Baroda की ब्याज दरें 7.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। Bank of Baroda 20 करोड़ रु. तक का होम लोन प्रदान करता है
 जिसकी अवधि 30 साल तक होती है। बैंक मौजूदा होम लोन उधारकर्ताओं को कम ब्याज दरों पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी प्रदान करता है। Bank of Baroda प्रॉपर्टी खरीदने के पहले ही प्री-अप्रूव्ड होम लोन भी प्रदान करता है।

Bank Of Baroda Home Loan Intrest— ब्याज दर

Bank of Baroda में कितना प्रतिशत ब्याज लगता है। Baroda Housing Loan and Home Improvement Loan

नौकरी ब्याज की दर
नौकरीपेशा के लिए 7.40%-8.75% प्रतिवर्ष
गैर- नौकरीपेशा के लिए 7.50%-8.85% प्रतिवर्ष


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close