ईरान ने तैनात की 1000 क्रूज़ मिसालें, |
ब्रेकिंग: ईरान ने तैनात की 1000 क्रूज़ मिसालें, ड्रोन और टैंक• इज़राइल करने वाला है ईरान पर हमला!🚀🚀
हाल ही में खबर मिला है कि इजरायल ईरान पर हमला करने वाला है जिसके डिफेंस में ईरान ने अपने बॉर्डर पर 1000 क्रूज मिसाइल तैनात कर दी है और ईरान पर कभी भी इजरायल के द्वारा हमला किया जा सकता है इसके लिए ईरान अपने सभीडिफेंस सिस्टम और रडारऔर अपने फाइटर जेट्स को रेडी कर चुका है कि जब भी इजरायल ईरान पर हमला करता है तो उसकी बचाव में ईरान भी अपने फाइटर जेट और मिसाइल्स को इसराइल पर मार सकता है और जिसके कारण तृतीय विश्व युद्ध शुरू हो सकती है इसलिए मिडल ईस्ट में तनाव न बड़े अमेरिका और यूरोप के सभी देश इजराइल को मनाने में लगे हैं कि ईरान पर हमला न करें.
Please don't enter any spam link in the comment box.