Type Here to Get Search Results !

Current affairs 2020 important question,March

1- वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले नौसैनिक अभ्यास मिलन में मेजबानी कौन सा देश  करेगा?
(a)  नेपाल
(b)  भारत
(c) चीन
(d) रूस
2- हाल ही में किस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को उत्तरी श्रीलंका प्रांत का गवर्नर बनाया गया है?
(a)  कुमार संगकारा
(b)   सनत जयसूर्या
(c)  मुथैया मुरलीधरन
(d) महेला जयवर्धने
3- हाल ही में किसे भारत में जापान का राजदूत नियुक्त किया गया?
(a)  सतोशी सुजुकी
(b)  हांना रीवासी
(c)   जीरोम  किरादे
4- हाल ही में केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 1 वर्ष बड़ा कर किस तिथि को कर दिया है?
(a)   30 अक्टूबर 2020
(b)   30 अक्टूबर 2021
(c)  10 अक्टूबर 2020
(d) 30 अक्टूबर 2022
5- हाल ही में किस भारतीय तीरंदाज ने एक ऐसी एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2019 की महिला व्यक्तिगत  रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया?
(a)   दीपिका कुमारी
(b)   लक्ष्मीरानी माझी
(c)  डोली बनर्जी
(d) अंकिता भगत
6- हाल ही में किस शहर में कृषि सांख्यिकी  पर आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a)   पटना
(b)  रांची
(c)  हैदराबाद
(d) दिल्ली
 7- केंद्र सरकार ने भारत और किस देश के बीच 'रणनीति साझेदारी परिषद' की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) सऊदी अरब 
(b)  नेपाल
(c)  चीन
(d) ईरान
8- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस मिशन का शुभारंभ किया?
(a) राष्ट्रीय वृक्ष मिशन
(b)   राष्ट्रीय विज्ञान मिशन
(c)  राष्ट्रीय पर्यावरण मिशन
(d)   राष्ट्रीय ब्रांडबैंड मिशन
9- हाल ही में किसने ' 2019 FIFA' क्लब विश्व कप का खिताब जीता?
(a)  रियल मेड्रिड
(b)   लिवरपूल
(c)  फ्लेमिंगो
10- हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने हेतु इलेक्ट्रॉनिक वाहन नीति 2019 को  मंजूरी दी?
(a)   दिल्ली
(b)   बिहार
(c)  लक्षदीप
(d) झारखंड
11-  हाल ही में भारतीय मूल के किस अमेरिकी नागरिक को अमेरिका का नेशनल साइंस फाउंडेशन का  निदेशक बनाया गया?
(a) राहुल चटर्जी
(b) पंकज अग्निहोत्री
(c) सेतुरमण पंचनाथन
(d) प्रमोद मिस्त्री
12- निम्नलिखित किस दिन 'राष्ट्रीय किसान दिवस' मनाया जाता है?
(a)  21 दिसंबर
(b)   22 दिसंबर
(c)  23 दिसंबर
(d) 24 दिसंबर
13-  हाल ही में बांग्लादेश और किस देश के बीच होने वाली 'संयुक्त नदी आयोग' की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया ?
(a) नेपाल
(b)  चीन
(c)   रूस
(d) भारत
14-  हाल ही में  महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई- नागपुर सुपर  कम्युनिकेशन एक्सप्रेस-वे का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गई ?
(a) बालासाहेब ठाकरे
(b) महात्मा गांधी
(c)  नरेंद्र मोदी
(d) वल्लभभाई पटेल
15- हाल ही में रामचंद्र बाबू का निधन हो गया| वह किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे ?
(a) राजनीतिक
(b) आर्थिक
(c)  मलयालम सिनेमा
(d) इनमें से कोई नहीं
16- हाल ही में किस भारतीय भारोत्तोलक ने 'छठे कतर इंटरनेशनल कप 2019' में स्वर्ण पदक जीता ?
(a)  पूनम यादव
(b)  कुंजारानी देवी
(c) वंदना गुप्ता
(d) मीराबाई चानू
17- हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसे अपनी एक दशक की टीम का कप्तान बनाया ?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) साबिक अल हसन
(c)  जोस बटलर
(d) राशिद खान
18- हाल ही में किस रंग का नाम 'अटल सुरंग' रखा गया है ?
(a) जवाहरलाल नेहरु सुरंग
(b)  रोहतांग सुरंग
(c)  लाल बहादुर सुरंग
(d) पटना सुरंग
19- हाल ही में FICCI का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a)  संदीप सोमानी
(b)  उदय शंकर
(c)  संजीव मेहता
(d)  संगीता रेड्डी
20- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 वर्षों की अवधि( वर्ष 2020-21 से 2024-25) वाली किस योजना का शुभारंभ किया ?
(a) अटल भू-जल योजना 
(b)  अटल नवाचार योजना
(c)  अटल गंगा योजना
(d)  अटल प्रौद्योगिकी योजना
21- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी सुशासन  सूचकांक के किस राज्य को प्रथम स्थान मिला है ?
(a)  तमिलनाडु 
(b)  कर्नाटक
(c)  महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
22- हाल ही में भारत और किस देश के बीच  'इंद्र अभ्यास 2019' का आयोजन किया गया ?
(a) नेपाल
(b) चीन
(c) जापान
(d) रूस
23- हाल ही में कौन भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनी ?
(a) लेफ्टिनेंट शिवानी
(b) लेफ्टिनेंट शिवांगी  
(c) लेफ्टिनेंट पूनम सिंह
(d) लेफ्टिनेंट अर्चना कुमारी
24- भारत में 'राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(a) 10 दिसंबर
(b) 11 दिसंबर
(c) 14 दिसंबर
(d) 16 दिसंबर
25- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सुरक्षित पेय  की आपूर्ति के लिए जल-साथी कार्यक्रम शुरू किया ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c)  उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
26- वर्ष 2020 में G-20 शिखर सम्मेलन आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(a) सऊदी अरब  
(b) ईरान
(c)  इराक
(d) कतर
27-  पीटर स्नेल किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है ?
(a) बास्केटबॉल
(b)  फुटबॉल
(c)  लंबी दूरी के धावक
(d) क्रिकेट
28- हाल ही में ISRO द्वारा कौन सा उपग्रह प्रक्षेपित किया गया?
(a) Cartosat-9
(b) RISAT -3A
(c) RISAT-2BR1
(d) QUARTZ-4C
29- हाल ही में भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को कितने वर्ष हेतु Puma का  ब्रांड एंबेसर बनाया गया ?
(a)  3 वर्ष 
(b)  4 वर्ष
(c)  5 वर्ष
(d) 7 वर्ष
30- वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष में किस दिन 'विजय दिवस' मनाया जाता है ?
(a) 16 दिसंबर  
(b)  17 दिसंबर
(c)  18 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर
Tags

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please don't enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad



close