Type Here to Get Search Results !

Indian Post Payment Bank Kya Hai| IPPB Full Information In Hindi.

Indian Post Payment Bank Kya Hai| IPPB Full Information In Hindi.
Indian Post Payment Bank

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post Payment Bank) क्या है
, और कैसे काम करता है अक्सर लोगों को  IPPB के बारे में नहीं मालूम है। तो आज हम Indian Post Payment Bank से संबंधित सारी जानकारी आपको देने वाले हैं। IPPB Mobile banking क्या है, Indian Post Payment Bank कैसे काम करता है, IPPB में Acount Kaise Khole, इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं, तथा किसी भी बैंक एकाउंट में पैसे कैसे transfer करते है, इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं। 


Indian Post Payment Bank क्या है


IPPB एक ऐसा बैंक है जिसके द्वारा उन ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग से जोड़ने की कोशिश की गई है, जहां कोई बैंक नहीं हैं। Indian Post Payment Bank में शहरी पोस्ट ऑफिसों में भी खाता खुलवाया जा सकता है। यह पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से अलग है। Indian Post Payment Bank के द्वारा आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर या मंगवा सकते हैं। ippb account d
Indian Post Payment Bank Kya Hai| IPPB Full Information In Hindi.
Indian Post Payment Bank

etails
के बारे में सभी भाइयों को यह जानकारी हो गई होगी Indian Post payment Bank kya hai. भारतीय डाक के पेमेंट बैंक यानी इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट बैंक में account आपको आईपीपीबी मोबाइल ऐप, क्यूआर कोड, मोबाइल बैंकिंग, एसमिस बैंकिंग, मिस कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग तथा अन्य प्रकार की सुविधाएं उपयोगकर्ता को मिलती हैं।
IPPB बैंक  के फायदे 
1. आइपीपीबी की आइपीपीबी में तीन तरह की अकाउंट होती है रेगुलर, बेसिक, तथा डिजिटल होती हैं।
2. आप सभी घर बैठे ही अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इन तीन ही acounto पर 4% की ब्याज मिलती है। लेकिन ब्याज की कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर होगी।
3. इसमें आप जीरो बैलेंस पर आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
4. इसके साथ ही आपको महीने में न्यूनतम राशि मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं है। 
5. आइपीपीबी बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको 6।आपक पास आधार कार्ड होनी चाहिए।
और आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे कम भी हो तो आपकी अकाउंट खुल जाएगी
6. अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने पोस्ट ऑफिस पर संपर्क करें।
7. आईपीपीबी बैंक द्वारा आपको डिजिटल अकाउंट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिसके माध्यम से आप कहीं भी रहे अपना पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।



Indian Post Payment Bank की दूसरों बैंकों की समानता


आईपीपीबी भी करीब-करीब दूसरे बैंकों के समान ही है। यहां भी आपको अन्य बैंकों की तरह ही फंड ट्रांसफर, एसएमएस, मिस्ड कॉल बैंक‍िंग, मोबाइल बैंक‍िंग समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके जरिये आप अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। तथा अपने मोबाइल को भी रिचार्ज कर सकते हैं। पानी बिल, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, तथा अन्य प्रकार की बिल भर सकते है। 


IPPB की अकाउंट कैसे खोलें


इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आप सभी को अपने गांव की पोस्ट ऑफिस जाएं और वहां बोले कि हमें आईपीपीबी बैंक की अकाउंट खोलनी है, ध्यान रखें कि आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए आधार कार्ड उसी व्यक्ति का होना चाहिए जो अकाउंट खुलवाने गया है। वहां पर कहने के बाद आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आप सभी को Indian Post payment Bank बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपने बैंक details डालनी होगी. और इसके माध्यम से आप अपने अकाउंट खोल सकते हैं। 


आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग login


अकाउंट खुलवाने के बाद आपको अपने मोबाइल मे IPPB Mobile ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।


IPPB Mobile App Download Kaise Kare


IPPB Mobile App Download करने के लिए आपको Google Play store पर जाएं और सर्च बार में IPPB Mobile सर्च करें। सर्च करने के बाद आपको सबसे फर्स्ट वाला ऐप क्लिक कीजिए और उसे डाउनलोड कर दीजिए।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close