अपने नगर या गांव की सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रार्थना-पत्र 2021 कैसे लिखें। आज हम आप सभी को सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रार्थना-पत्र लिखना सिखाऊंगा। अक्सर आपके परीक्षा में यह पूछा जाने वाला पत्र लेखन है।
gaanv kee saphaee karane vaale adhikaaree ko riport- |
1. अपने क्षेत्र के नालियों तथा सड़कों आदि की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
देवरिया सदर (उत्तर प्रदेश )
दिनांक 23 जनवरी, 2021
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम
देवरिया सदर (उत्तर प्रदेश )
विषय— मोहल्ले की नाली और सड़कों आदि की सफाई के संबंध में।
मान्यवर,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। हमारा क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां की नालियों की गहराई का स्तर सारे क्षेत्र में एक सा नहीं है, जिसके कारण नालियां अक्सर भरी रहती है। इतने बड़े़े़े क्षेत्र के लिए मात्र एक सफाई कर्मचारी है। और वह भी प्रतिदिन नहीं आता। कई बार तो वह तीन-तीन दिन तक नहीं आता। मुख्य कूड़ेदान की संख्या भी एक ही है। घरोंं की सफाई करने वाले घर केे कूड़े को मुख्यय कूड़ेदान में डाल देते हैं, जिससेेेेेेेेेे वह ऊपर तक गंदगी से भर जाता है।
इससे बीमारी फैलने का खतरा भी हो रहा है। कुछ ही दिनों में वर्षा का समय भी आने वाला है। यदि यही हाल रहा तो हमारे क्षेत्र में गंभीर बीमारी फैल जाएगी, जिसके शिकार बच्चे और बूढ़े अधिक संख्या में होंगे।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की समस्या की गंभीरता को देखते हुए एक बार स्वयं हमारे क्षेत्र का निरीक्षण करने का कष्ट करें, ताकि पत्र में लिखी सारी बातों की सत्यता को जांच सकें।
निरीक्षण तथा उचित कदम की प्रतीक्षा में।
सधन्यवाद
प्रार्थी
अरमान अंसारी
2. अपने नगर में बाढ़ एवं घनघोर वर्षा के बाद जल-भराव एवं गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
दिनांक 28 जनवरी, 2021
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
देवरिया सदर (उत्तर प्रदेश)
विषय— जल-भराव व गंदगी के कारण पहले वाले संक्रमण के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखिए।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान देवरिया नगरी में फैले वाले संक्रमण रोग की आशंका की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। इधर हाल ही में हुई घनघोर वर्षा और बाढ़ के कारण न केवल पूरी नगरी जल-भराव के संकट से ग्रस्त है। बल्कि इसके साथ साथ चारों ओर व्याप्त गंदगी के कारण यहां बस्तियों के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है।
सड़े हुए पानी एवं कूड़े-कचरे से निकलने वाली असहनीय दुर्गंध के परिणाम स्वरूप लोगों ने कई सड़कों से आना-जाना तक छोड़ दिया है। ऐसी स्थिति में संपूर्ण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के फैलने की प्रबल आशंका है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि पूरे नगर की स्वच्छता हेतु उचित दिशा में कदम उठाए जाएं, ताकि संक्रमण वाले रोगों को फैलने का असर ना मिल सके और लोगों की स्वास्थ्य की समुचित रक्षा हो सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
अरमान अंसारी
- ATM Machine क्या है। ATM Machine कैसे काम करता है
- THE GANGA—Pt. Jawahar Lal Nehru (1889-1964), Lesson-3, Solution, Prose, Class-10th.
अगर आप सभी को हमारी यानी की arman15 द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें सभी व्हाट्सएप चलाने वाले दोस्तों तथा फेसबुक चलाने वाले दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ReplyDeletedramacool meteor garden
यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है
आस पास वर्किंग वीमेन हॉस्टल
afilmywap
bina imli ke sambar kaise banega
hemp seeds in hindi
ટ્રિપલ એક્સ
father of ayurveda
Please don't enter any spam link in the comment box.