Physics Class 12 Chapter 1 Important Questions For UP Board
मेरे प्यारे दोस्तों, आज हम आप सभी को Most Important Questions for Class 12 Physics with Answers के बताने वाला हूं। physics की यह important को जरूर याद करे। विद्युत आवेश तथा क्षेत्र के यह प्रश्न आपके परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Most Important Questions for Class 12 Physics UP Board Exam 2021
कूलाम का नियम (Coulam's law) : किन्हीं दो स्थिर बिंदु आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण या प्रतिकर्षण बलदोनों आवेशों के परिणामों के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
जहां q1 और q2 स्थिर विद्युत आवेश तथा r वायु या निर्वात में उनके बीच की दूरी है।
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Intensity Of Electric Field) :- यदि वैद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे परीक्षण धन आवेश q0 पर लगने वाला बल F हो, तो उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता,
E = __F__
q0
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक न्यूटन/कूलाम होता है।
वैद्युत फ्लक्स (Electric flux) :- वैद्युत क्षेत्र में अभी लंबवत रखे तल से गुजरने वाली बल रेखाओं की संख्या, क्या उस तल से बध्द वैद्युत फ्लक्स का कहलाती है।
तो चलिए आप सभी को हम Important questions with answer के साथ बता दें। जो आपके यूपी बोर्ड के बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्वेश्चन होंगे।
Q.1. धन आवेशित वस्तु में है।
(i) न्यूट्रॉन की अधिकता
(ii) एक्स किरणें
(iii) अल्फा कण
(iv) न्यूट्रॉन
यह एक अच्छा लेख है इस ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद, psychometric test
ReplyDeletePlease don't enter any spam link in the comment box.