Type Here to Get Search Results !

चाचा की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानाचार्य जी को अवकाश-पत्र कैसे लिखें

 

चाचा की शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य जी को अवकाश-पत्र
चाचा की शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य जी को अवकाश-पत्र

चाचा की शादी में शामिल होने हेतु पांच दिन या फिर आठ दिन लिए के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें। आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे। तो दोस्तों चलिए जान लेते है कि चाचा के विवाह में सम्मिलित के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र कैसे लिखेंUncle Ke Vivaah Ke Liye Pradhaanaachaary Ko prarthana Patr Kaise likhe, तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।



चाचा के विवाह में सम्मिलित होने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश-पत्र 

सेवा में,

          प्रधानाचार्य, 

          राजकीय इण्टर कॉलेज, 

          लखनऊ, उत्तर-प्रदेश

विषय— चाचा की शादी में शामिल के संबंध में



श्रीमान् जी,

             सविनय निवेदन है कि मेरे चाचा का विवाह का विवाह वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि को होगा और बरात आगरा शहर से जाएगी। मुझे मेरे चाचा के शादी में उपस्थित होना आवश्यक है। अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि प्रार्थी रमेश को अपने चाचा की शादी में जाने के लिए पांच दिन का अवकाश देने की कृपा करें।


अतः श्रीमान् जी हमे विश्वास है कि मेरा निवेदन अवश्य स्वीकार किया जाएगा।


दिनांक- 24/05/20021                    आपका प्रिय

                                                     राम राम हरे

                                                    कक्षा-7


चाचा की विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें वीडियो || चाचा की शादी अवकाश पत्र Video || Uncle की शादी leave application Video 2021



आज हमने क्या सीखा


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज आपको चाचा के विवाह में सम्मिलित होने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र लिखना आ गया होगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें। साथ ही अगर आपको यह जानकारी किसी भी प्रकार से अच्छा लगा तो शेयर अवश्य करें।


लोग पूछते है—

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close