Type Here to Get Search Results !

बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र कैसे लिखें | How to write a leisure letter to Principal for the marriage of older brother

बड़े-भाई-के-विवाह-के-लिए-प्रधानाचार्य-को-अवकाश-पत्र-कैसे-लिखें
बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र

बड़े भाई के शादी में शामिल होने हेतु चार दिन या फिर आठ दिन लिए के अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र कैसे लिखें। आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे। तो दोस्तों चलिए जान लेते है कि बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र कैसे लिखें, Bade Bhaee Ke Vivaah Ke Lie Pradhaanaachaary Ko Shapath Patr Kaise, तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।

बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश-पत्र 

सेवा में,

          प्रधानाचार्य, 

          राजकीय इण्टर कॉलेज, 

          गोरखपुर।

विषय— बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र


श्रीमान् जी,

              सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई श्री जगदीश का विवाह वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की आठवीं तिथि को होगा और बरात मेरठ शहर को जाएगी। मेरा भी वहां जाना आवश्यक है। इसलिए मैं आठ दिन का अवकाश चाहता हूं।


महोदय मैं आशा करता हूं कि मेरा निवेदन अवश्य स्वीकार होगा।

दिनांक- 24/05/20021                    आपका प्रिय

                                                     कामेश यादव

                                                     कक्षा-7


भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र वीडियो || अवकाश पत्र Video || leave application Video 2021


बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र


आज हमने क्या सीखा


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज आपको बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र लिखना आ गया होगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें। साथ ही अगर आपको यह जानकारी किसी भी प्रकार से अच्छा लगा तो शेयर अवश्य करें। 


लोग पूछते है—

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close