बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र |
बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश-पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
राजकीय इण्टर कॉलेज,
गोरखपुर।
विषय— बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र
श्रीमान् जी,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई श्री जगदीश का विवाह वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की आठवीं तिथि को होगा और बरात मेरठ शहर को जाएगी। मेरा भी वहां जाना आवश्यक है। इसलिए मैं आठ दिन का अवकाश चाहता हूं।
महोदय मैं आशा करता हूं कि मेरा निवेदन अवश्य स्वीकार होगा।
दिनांक- 24/05/20021 आपका प्रिय
कामेश यादव
कक्षा-7
भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र वीडियो || अवकाश पत्र Video || leave application Video 2021
आज हमने क्या सीखा
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज आपको बड़े भाई के विवाह के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश पत्र लिखना आ गया होगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें। साथ ही अगर आपको यह जानकारी किसी भी प्रकार से अच्छा लगा तो शेयर अवश्य करें।
लोग पूछते है—
Please don't enter any spam link in the comment box.