Low investment business idea 2022: हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से अरमान15 ब्लॉग पर जहां आपको daily कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। दोस्तों आज के इस blog post में हम आपको 10 ऐसे low investment business idea के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आप 2022 में आप शुरू करके अच्छा profit कमा सकते हैं। दोस्तों यह बिजनेस आइडिया बहुत ही कम बजट में स्टार्ट कर सकते हैं। और इससे आप महीने में अच्छा कमाई कर सकते हैं दोस्तों टॉप 10 बिजनेस आइडिया कौन से हैं चलिए हम जानते हैं। दोस्तों इन बिजनेस की माध्यम से आप महीने में कम से कम 50 से ₹60000 तो आराम से कमाई सकते हैं। दोस्तों अगर आपको ये business idea अच्छे लगे। तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
Low Investment business idea 2022 | कम लागत ज्यादा प्रॉफिट वाले बिजनेस आइडिया
Top 10 Low Investment business idea |
दोस्तों, कम पैसे में व्यक्ति द्वारा अपने हुनर और टैलेंट के दम पर खाने पीने से संबंधित व्यवसाय जैसे- चाय का स्टाल, फूड ट्रक बिजनेस, टिफिन सर्विसेज, कैटरिंग, मिठाई की दुकान, चिकन की दुकान, मटन की दुकान आदि का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। दोस्तों इसी के साथ यदि आप पेंटिंग आदि में रुचि रखते हैं। तो यह बिजनेस भी कम निवेश में शुरू कर सकते है। कई बार यह होता है की व्यक्ति अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते है लेकिन बिजनेस स्टार्टअप के लिए उनके पास साधन मौजूद नहीं होते है। लेकिन आज हम यहाँ आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आये है जिसके तहत नागरिक कम लागत में विभिन्न प्रकार के रोजगार को शुरू कर प्रतिमाह अच्छी कमाई कर सकते है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं, कि वो कौन से है वह Top 10 Low Investment Business plan or idea जिसे 2022 में start करने के बाद अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं तो चलिए बिना टाइम वेस्ट की शुरू करते हैं।
कम लागत में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Top 10 Low Investment Business Plan Or Ideas
दोस्तों कम लागत में शुरू करने वाली है 10 बिजनेस आइडिया जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं दोस्तों इसको आप ध्यान से पढ़ें। और इसके बारे में अगर आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं। तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं। जहां आपको हम बताएंगे, कि कैसे इस से स्टार्ट करना है और कैसे इसे बुलंदियों तक ले जाना है। इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं कि टॉप 10 बिजनेस आइडिया कौन से हैं जिनमें आप कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
1. चाय का स्टाल का बिजनेस
चाय का स्टाल: दोस्तों जैसा कि जानते हैं, कि ठंडी हुई है गर्मी चाय की दुकान हमेशा चलती ही रहती है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की एडवर्टाइजमेंट कराने के लिए भी पैसे की जरूरत नहीं है। नहीं किसी को बुलाने की जरूरत है आप चाय की स्टाल कहीं भी खोल कर बैठ गए जाते हैं तो, चाय तो बिकनी ही है, क्योंकि अपने पूरे भारत में चाय पीने वालों की संख्या अत्याधिक नहीं बहुत ज्यादा है। और पूरे विश्व में पानी के बाद पेय पदार्थों में चाय दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पिया जाए ने वाला पेय पदार्थ है। दोस्तों इसे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप चाहे की स्टाल खोलते हैं तो आप कितना अच्छा कमाई कर सकते हैं। मैं आपको किसी भी प्रकार की सपने नहीं दिखाता। अगर आपके प्रोडक्ट यानी कि आपके चाय में क्वालिटी और कीमत कम हो, तो आपका बिजनेस अच्छा खासा चल सकता है। व्यक्ति के द्वारा कम निवेश में चाय का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को एक चाय स्टॉल और चाय बनाने से संबंधी सभी आवश्यक चीजों की आवश्यकता होगी ,इस व्यवसाय को शुरू करके प्रतिमाह के अनुसार व्यक्ति के द्वारा बेहतर कमाई की जा सकती है। चाय स्टॉल स्थापित करने के लिए एक अच्छी जगह ,जैसे कार्यालय के पास की जगह ,बाजार ,कॉलेज परिसरों एवं शैक्षणिक संस्थान जैसे स्थान होने आवश्यक है। इन स्थानों के आधार व्यक्ति के द्वारा चाय स्टॉल से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है।
2. अचार बनाने का बिजनेस (Pickle Business Idea)
Pickle Business Idea— दोस्तों अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आप ₹10000 से भी शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास ₹10000 तक बजट है तो आप अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप एक महिला है तो इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं अगर जैसे-जैसे आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जाती है वैसे ही आपकी मासिक आय में वृद्धि होती जाती है अनुमान लगाया जाए तो आप 25 से ₹30000 प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप आचार नहीं बना पाते हैं तो आप किसी भी स्त्री को यह कारगर को हायर कर सकते हैं जो कि अच्छा अचार बना सकता है और जैसे-जैसे आपकी मार्केट में प्रोडक्ट बिकने लगे तो आप और भी अचार बनाने वाले लोगों को काम पर रख सकते हैं जिससे कि आपके आय में वृद्धि हो सके।
3. टिफिन सर्विस का बिजनेस (Tiffin Service Business)
दोस्तों टिफिन सर्विस का बिजनेस शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के द्वारा शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस की शुरुआत व्यक्ति के द्वारा घर से ही शुरू की जा सकती है। आज के दौर में कई सारे स्टूडेंट्स एवं रोजगार की तालश में नागरिकों को अपने शहर से दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे में अपने परिवार से दूर रहकर उन्हें खाना बनाने से संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। टिफिन व्यवसाय को शुरू करके व्यक्ति टिफिन सर्विस देकर महीने में अच्छी कमाई कर सकते है। दोस्तों अगर आप शहर से बिलॉन्ग करते हैं तो इस बिजनेस को एक बार जरूर स्टार्ट करें। क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि शहर में अनेक प्रकार के लोग गांव से बिलॉन्ग करते हैं और उन्हें खाना बनाने के लिए अनेक प्रकार की समस्याएं का सामना करना पड़ता है जिससे कि वह खाना बनाना नहीं चाहते है। अगर आप इन्हें यह सुविधा प्रदान करते हैं तो आप सो सकते हैं कि कैसा आपका बिजनेस चल सकता है। दोस्तों मैंने आपको पहले ही बताया है कि मैं किसी भी प्रकार की आपको सपना नहीं दिखाता मैं आपको रास्ता दिखाता हूं और यह करना आपको है।
4. फास्ट फूड का बिजनेस
Fast Food– दोस्तों बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण और नई जनरेशन के लोग, वह गांव हो या फिर से शहर जहां पर देखो आप फास्ट फूड की दुकान सबसे ज्यादा चलने वाली दुकानों में से की एक होती है। इस दुकान को चलाने के लिए आपको किसी मार्केट की आवश्यकता होगी जैसे कि आप किसी भी चौराहे या स्कूल के सामने या फिर कॉलेज के सामने या फिर ऑफिस के सामने खोज सकते हैं। इस दुकान को खोलने के लिए सबसे अच्छा जगह पब्लिक प्लेस हो सकता है क्योंकि वहां पर यंग जनता ज्यादा आएगी। जिसे आप अपना बिजनेस अच्छे से ग्रुप कर पाएंगे। इसमें लगभग महीने की ₹50000 तो आराम से कमा सकते हैं।
5.चिकन की दुकान (Chicken Shop)
Chicken Shop— दोस्तों चिकन शॉप का बिजनेस एवरग्रीन बिजनेस है। इसका मतलब होता है कि यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इसमें आपको कभी लॉस नहीं होगा। इसमें कम पैसे में आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आपको कोई अच्छी मार्केटप्लेस नहीं होनी चाहिए वह तो बढ़िया है। लेकिन नहीं भी हो तब भी इस बिजनेस को चलाने के लिए जाना भीड़ भाड़ की जगह कि यह आवश्यक नहीं है आप इसे कहीं भी स्टार्ट कर सकते हैं और कम से कम पैसे नहीं स्टार्ट कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Chicken Shop Investment
चिकन की दुकान खोलने के लिए आपके पास कम से कम ₹5000 होना चाहिए। और आप इसे जितना भी अच्छे से खोल सकते हैं या फिर एक लाख एक हजार ₹10000 लगा सकते हैं लेकिन आपके ऊपर डिपेंड करता है।
Chicken Shop Profit
इसमें प्रॉफिट की बात की जाए तो आप महीने में लगभग 50 से ₹100000 कमा सकते हैं दोस्तों यह बिजनेस एवरग्रीन बिजनेस है यह कहीं भी चलेगा क्योंकि इसे चलाने के लिए ज्यादा एडवर्टाइजमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है क्या बिजनेस अपने आप ही चलने वाला बिजनेस है क्योंकि जो खाने वाले लोग हैं इसे खाएंगे ही।
6. Bike And Car Washing Shop
दोस्तों जैसा कि आप देख रहे हैं कि हर घर में मोटरसाइकिल, कार, इत्यादि वाहन खरीदना लोगों की स्टेटस हो गई है। हर घर में आप देखे तो हर घर में कहीं ना कहीं आपको गाड़ी या फिर मोटरसाइकिल देखने को मिल ही जाएगी इसी का फायदा उठा सकते हैं और आप Car And Bike Washing का बिजनेस शुरू कर सकते है।
Investment—
दोस्तों, इसमें investment की बात करें, तो आप इसे 10,000 रुपए खर्च से 1,00000 रुपए के खर्च में स्टार्ट कर सकते है।
Profit—
दोस्तों, इसमें profit की बात करें तो, आप हर महीने 30000 से 40000 हजार रूपए प्रति माह कमाई कर सकते है।
Please don't enter any spam link in the comment box.