Type Here to Get Search Results !

प्रदीप सिंह (IAS Topper) का जीवन परिचय | Pradeep Singh IAS Biography In Hindi

UPSC द्वारा कराए गए, IAS की परीक्षा 2019 में टॉप करने वाले टॉपर प्रदीप सिंह का जीवन परिचय (Pradeep Singh IAS topper Biography In Hindi) आज के इस लेख में विस्तार से जानेंगे। नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है अरमान अंसारी और स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से UPSC Biography पर जहां पर आपको UPSC के द्वारा कराए गए, exam के toppers और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी इस website के माध्यम से आपको मिलती रहेगी। जैसे कि आप भी इन टॉपर्स की जीवनी को पढ़कर मोटिवेट हो सके।

{tocify} $title={Table of Contents}

IAS Topper 2019 (AIR–26) प्रदीप सिंह का जीवन परिचय

प्रदीप सिंह (IAS Topper) का जीवन परिचय | Pradeep Singh IAS Biography In Hindi
Pradeep Singh (IAS Topper 2019)

सिविल सेवा द्वारा 2019 में आयोजित किए गए आईएएस के एग्जाम में AIR–26 स्थान प्राप्त करने वाले प्रदीप सिंह के बारे में आज पूरी जानकारी देंगे। सिविल सेवा 2019 की परीक्षा का परिणाम 4 अगस्त को आया, जिसमें प्रदीप सिंह को कामयाबी मिली। प्रदीप सिंह का प्रदर्शन सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सबसे अच्छा रहा था और इन्होंने तमाम प्रतियोगियों को पीछे छोड़े हुए All India Rank 26 हासिल किया है। दोस्तों आपको बता दे, की प्रदीप सिंह का रोल नंबर 6303184 है। प्रदीप सिंह के अलावा 829 उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2019 को पास करने में सफल हुए हैं।  दोस्तों चलिए जानती हैं कि प्रदीप सिंह कौन हैं ( Pradeep Singh ias topper Biography) और इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में कितने नंबर हासिल किए हैं।

IAS Pradeep Singh Biography | IAS officer प्रदीप सिंह का जीवन–परिचय

IAS Pradeep Singh Biography | IAS officer प्रदीप सिंह का जीवन–परिचय
IAS Pradeep Singh Biography

पूरा नाम (Full Name) प्रदीप सिंह
जन्म तिथि (Birth Date) गोपालगंज, बिहार
आयु (Birth Place) 26 साल
पेशा (Professions) आईएएस अधिकारी
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू धर्म
माता का नाम (Mother’s Name) जानकारी नहीं
स्कूल (School) जानाकरी नहीं
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) बीक़ॉम

UPSC 2019 में जिस प्रदीप सिंह ने देशभर में टॉप किया क्या उन्हें आप जानते हैं। यह वही प्रदीप सिंह हैं जो 2018 में भी सिविल सेवा परीक्षा में 93 रैंक के साथ सफल हुए थे। महज 22 साल की उम्र में ही यह 2018 में ही IRS (Indian Revenue Services) अफसर बन गए। उस समय वे केवल 1 नंबर से IAS officer बनने से रह गए थे। खास बात यह है कि उन्होंने दोबारा अपना भाग्य आजमाया और बन गए यूपीएससी 2019 के टॉपर। उन्हें देशभर में 26वीं रैंक मिली है। जबकि मध्यप्रदेश में उनकी पहली रैंक आई है।

प्रदीप सिंह ने 2018 में भी दिया था सिविल सेवा की परीक्षा (IAS Topper pradeep Singh Biography)

IAS Topper pradeep Singh Biography
IAS Topper pradeep Singh

प्रदीप सिंह ने 2018 में पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा में बैठे। जब उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष की थी, उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा में 93 रैंक प्राप्त किए। और पहले ही प्रयास में IRS (Indian Revenue Services) ऑफिसर बन गए। 2018 में सिविल सेवा की परीक्षा में केवल एक नंबर से आईएएस बनने से प्रदीप सिंह चुक गए। फिर आया 2019 जिसमें उन्होंने फॉर्म अप्लाई किया, और 2019 के सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 26 और मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।

IAS Pradeep Singh की प्रारंभिक शिक्षा

प्रदीप सिंह अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्यप्रदेश में ही पूर्ण किए। प्रदीप सिंह मध्यप्रदेश के सीबीएसई पैटर्न के द्वारा हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किए। प्रदीप सिंह की जब इंटर कंप्लीट हुआ तो उसके बाद इन्होंने बीकॉम ऑनर्स की। बीकॉम ऑनर्स करने के पश्चात यह 2017 में दिल्ली चले गए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए।

प्रदीप के नंबर (Pradeep Singh IAS marksheet)

आईएएस ऑफिसर प्रदीप सिंह के अनुसार प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करते थे। उनका मानना है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप बस मन में ठान ले आपको वह हासिल करना है। कुदरत भी आपको उस लक्ष्य तक लेकर जाएगी। बस आप अपने लक्ष्य के प्रति जागृत रहे। प्रदीप सिंह ने अपने दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से पास की है और इनमें इनके अंक एक आंसू फिर भी आए थे।

प्रदीप सिंह का परिवार (Pradeep Singh family's)

प्रदीप सिंह मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और इनके परिवार में इनके माता पिता और भाई हैं। प्रदीप सिंह के पिता जी का नाम मनोज सिंह है। वहीं ये कमजोर वर्ग के परिवार से आते हैं। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर प्रदीप सिंह IAS ऑफिसर बन गए हैं।

प्रदीप सिंह का सोशल मीडिया हैंडल्स (Social Media Handles of Pradeep Singh)

https://instagram.com/pradeepsingh_ias

निष्कर्ष (Conclusion) : प्रदीप सिंह (IAS Topper) का जीवन परिचय | Pradeep Singh IAS Biography In Hindi

दोस्तों आपको प्रदीप सिंह आईएएस का जीवन परिचय कैसा लगा नीचे कमेंट अवश्य करें और साथ ही अगर आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट अवश्य करें मैं उस प्रश्न का उत्तर आपको 5 से 6 घंटे के अंतर्गत अवश्य दूंगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ social media platform शेयर अवश्य करें.

FAQ; Pradeep Singh (IAS Topper) Biography in hindi

Q1. प्रदीप सिंह IAS रोल नंबर (Pradeep Singh IAS Roll Number)
Ans. Pradeep Singh IAS परीक्षा का roll number 6303184 है।
Q2. Pradeep Singh IAS marksheet
Ans. Pradeep Singh IAS का मार्कशीट आप उनके रोल नंबर के माध्यम से जांच कर सकते हैं उनका रोल नंबर है 6303184 
Q3. IAS Pradeep Singh Age (प्रदीप सिंह का उम्र कितना है।)
Ans. प्रदीप सिंह ने जब पहली बार सिविल सेवा की परीक्षा 2019 में दीया तब उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी और 2020 में जब उन्होंने आईएएस की परीक्षा उत्तरण की तो उनकी उम्र 23 वर्ष थी। वर्तमान समय में आईएएस प्रदीप सिंह की उम्र 26 वर्ष है।
Q4. आईएएस प्रदीप सिंह की height कितनी है?
Ans. 5 फीट 7 इंच
Q5. Pradeep Singh IAS optional subject कौन-कौन से थे?
Ans. Public administration (लोक प्रशासनिक) प्रदीप सिंह IAS में optional subject था।
😍👉 Learn More Biography 😍👉 How to Buy Cryptocurrency: A Step-by-Step for Beginners 😍👉 रविंद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय | Rabindranath Tagore Biography » ARMAN15 😍👉 संत रैदास का जीवन परिचय | Sant Ravidas Biography in Hindi😍👉 वासुदेव शरण अग्रवाल - जीवन परिचय, कृतियां और भाषा शैली😍👉 प्रताप नारायण मिश्र का जीवन-परिचय कक्षा 9 | Pratap Narayan Mishra Biography😍👉 ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का इतिहास जीवन परिचय | APJ Abdul Kalam biography in hindi😍👉 महादेवी वर्मा का जीवन परिचय | Mahadevi Verma Ka Jivan Parichay😍👉 Who Was Mohammad | Biography, Lifestyle, History And Facts.😍👉 American Girls WhatsApp Group Link| USA Girl WhatsApp Group 2022.😍👉 1000+Tamil Item Whatsapp Group Link 2022🔴 👉 अपने नगर या गांव की सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रार्थना-पत्र लिखिए😍👉 ARMAN15 » Hindi Me Jankari
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad



close